#deogharmahashivratri (महाशिवरात्रि 2019 ) बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर

Deoghar mahashivratri 2019

हर साल की भांति इस वर्ष भी बाबा बैद्यनाथ की नगरी में महाशिवरात्रि का आयोजन बहुत धूमधाम से किया जा रहा है । आप सभी इस भव्य बारात में आकर अपने कमल नयनों को शिव बारात के दर्शन कराए ।
अद्भुत आकर्षण महाशिवरात्रि2019 
#deoghar
#mahashivratri
#Jaibababaidthnath

   
                            महाशिवरात्रि के बाद देवघर में विद्वान और पंडित जुटेंगे। इन विद्धानों और पंडितों से धार्मिक और ऐतिहासिक साक्ष्य जुटाए जाएंगे। एकत्रित साक्ष्यों के साथ वैद्यनाथ मंदिर से जुड़े विद्धान और पंडित शंकराचार्यों से मिलेंगे। उनकी राय लेने के बाद सभी साक्ष्य मप्र शासन और श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन को भेजे जाएंगे। मांग की जाएगी कि देवघर वैद्यनाथ मंदिर को ज्योतिर्लिंगों में शामिल करें। 

देवघर के विद्धानों और पंडितों का कहना था कि इस बार तो हम लोग मप्र शासन व श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति से मिले आमंत्रण के अाधार पर गए थे। यह पता नहीं था कि शैव महोत्सव में वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग को शामिल नहीं किया गया है। लेकिन वहां पहुंचकर ठेस लगी। इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि 2019 में सोमनाथ में शैव महोत्सव होने वाला है। इसलिए इसका हल 2019 जनवरी से पहले किया जाएगा। 

वैद्यनाथ मंदिर के दसवें सरदार पंडा श्रीश्री सुदपाध्याय अजीतानंद ओझा ने कहा कि देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों का हिस्सा हैं। धार्मिक ग्रथों में और आदि गुरु शंकराचार्य ने जिन 12 ज्योर्तिलिंगों का उल्लेख किया है उनमें देवघर (झारखंड) स्थित वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग भी है। जहां तक परली के ज्योतिर्लिंग की बात है तो उसका उल्लेख किसी धर्मग्रंथ में नहीं है। महापुराण में तो परली का कहीं जिक्र नहीं है। https://youtu.be/l0LQ85oxkxQhttps://youtu.be/l0LQ85oxkxQ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Google boy ansh raj from deoghar Jharkhand...

श्रावणी मेला देवघर 2022